Monday , January 30 2023

योगी सरकार के एलान को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तंज

लखनऊ : पिछले दिनों योगी सरकार की बैठक में बिजली को लेकर कई फैसले लिए गए. योगी सरकार के इन फैसलों को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन पर प्रहार किया है. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि योगी सरकार ने जितनी बिजली देने का एलान किया है उतनी बिजली पहले से ही मिल रही है. फिर एलान करने से फायदा क्या है.

akhilesh_yadav__58e1e4ab98c1fगौरतलब है कि योगी सरकार ने बैठक के दौरान एलान करते हुए कहा था कि 2018 तक यूपी में हर घर को बिजली दी जाएगी, गांवों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना कटौती बिजली दी जाएगी और जिला मुख्यालय में 24 घंटे बिजली दी जाएगी.

छात्रों की पढ़ाई को देखते हुए रात को भी बिना किसी बाधा के बिजली देने के निर्देश योगी सरकार ने दिए है. योगी सरकार ने तय किया है कि 2018 तक प्रदेश के हर नागरिक को 24 घंटे सस्ती बिजली मिलगी. हर क्षेत्र को, गांव को, गरीब को बिजली मिलेगी.