Thursday , February 9 2023

मनीष सिसोदिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, COVID-19 प्रबंधन के लिए नोडल मंत्री के रूप में करेंगे कार्य

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने राज्य में कोरोना को काबू करने के लिए के लिए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सिसोदिया अब COVID-19 प्रबंधन के लिए नोडल मंत्री के रूप में कार्य करेंगे और अगले आदेश तक अंतर-मंत्रालयी समन्वय की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

संक्रामक वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास में दिल्ली सरकार ने शुक्रवार से राजधानी में गंभीर कोरोनो वायरस की स्थिति को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अतिरिक्त, सभी मॉल, ऑडिटोरियम, जिम और स्पा अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं, जबकि सिनेमाघरों को अपनी 30 फीसदी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी गई है। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे। लोगों के रेस्तरां मैं बैठकर खाना खाने पर रोक रहेगी और केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी।

दिल्ली में कोविड-19 के 16000 से अधिक नए केस

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 16,699 नए मामले आए और संक्रमण के कारण 112 मौतें हुईं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में एक दिन पहले संक्रमण के 17,282 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। पिछले कुछ दिनों से मामले काफी बढ़ रहे हैं। बुधवार को 82,569 जांच की गई, जो मंगलवार को की गई 1.08 लाख जांच की तुलना में कम है। यह लगातार पांचवां दिन है जब दिल्ली में 10,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन के अनुसार, शहर में 16,699 नए मामले आए और 112 नई मौतें हुईं, जिससे शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,652 हो गई। गुरुवार को संक्रमण दर 20.22 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो दिल्ली में अब तक का सर्वाधिक है। कोरोना वायरस महामारी की चौथी लहर से जूझ रही दिल्ली ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को भी दैनिक मामलों में बहुत पीछे छोड़ दिया है, जो देश में सबसे अधिक प्रभावित शहर बन गया है। बुधवार को संक्रमण दर 15.92 फीसदी थी। गुरुवार तक संक्रमण के कुल 7,84,137 मामले हो चुके हैं। 7.18 लाख से अधिक मरीज वायरस से उबर चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 54,309 हो गई है।