Thursday , February 9 2023

यूपी पंचायत चुनाव 2021: सीसीटीवी की निगरानी में होगी मतगणना, बिना पास के नहीं मिलेगा प्रवेश

मैनपुरी जिले में दो मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना को पारदर्शिता के साथ कराने के लिए पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं। पूरी मतगणना प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी। इतना ही नहीं सभी मतगणना स्थलों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। 

जिले में नौ ब्लॉकों पर हुए पंचायत चुनाव की मतगणना होगी। मतगणना में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो और पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना ही प्राथमिता है। ऐसे में एक ओर जहां सभी टेबिलों पर प्रत्याशियों के अभिकर्ता मौजूद रहेंगे तो वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी भी लगवाए जाएंगे। 

सभी मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी की निगरानी में ही मतगणना संपन्न होगी। नौ मतगणना स्थलों पर वीडियोग्राफर भी तैनात किए जाएंगे। ये वीडियोग्राफर मतगणना शुरू होने से लेकर मतगणना समाप्त होने तक लगातार वीडियोग्राफी करते रहेंगे। मतगणना कक्षों में जहां सहायक निर्वाचन अधिकारी व्यवस्थाएं संभालेंगे तो वहीं मतगणना संबंधी सभी निर्णय निर्वाचन अधिकारी द्वारा लिए जाएंगे।