Sunday , February 12 2023

14 सदस्यीय समिति परीक्षाओं पर फैसला करेगी : लखनऊ विश्वविद्यालय परीक्षा 2021

कोरोना महामारी के दौर में लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों को प्रमोट और परीक्षा कराने सम्बंधी फैसले को शासन के निर्देशों के अनुरुप करने के लिए कुलपति डा. आलोक कुमार राय ने एक समिति का गठन कर दिया है।  14 सदस्यीय समिति में एलयू के तमाम विभागों के अध्यक्ष के साथ महिला कॉलेज और शिया कॉलेज के प्राचार्य को भी शामिल किया है। 

विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रमोशन देने तथा थर्ड ईयर के छात्रों की परीक्षा कराने को लेकर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों पर लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक और समिति बना दी है।

कोरोना महामारी की वजह से प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों को जहां प्रमोट किए जाने की बात है तो वहीं तृतीय वर्ष के छात्रों और पीजी के छात्रों की परीक्षा कराए जाने को लेकर निर्णय लेना है। एक दिन पूर्व परीक्षा समिति की हुई बैठक में शासन के निर्देशों का पालन के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया था। जिसके बाद शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने 1:30 दर्जन सदस्यों की समिति बना दी है।

समिति में  परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना, प्रो. अरविंद अवस्थी, तृप्ता त्रिवेदी, प्रो. सी पी सिंह  प्रो. आर के माहेश्वरी, प्रो. आलोक कुमार, प्रो. पीसी सक्सेना, प्रो. जमाल, प्रो. आरएस गुप्ता, प्रो. अरुण सेठी शामिल हैं। इसके अलावा शिया पीजी के प्राचार्य  डा. मो. मियां, महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डा निशा गुप्ता और परीक्षाफल अधीक्षक प्रो. पियूष भार्गव को शामिल किया है।