Monday , February 6 2023

यूपी में कोरोना माता का मंदिर, भक्तों को भरोसा- देवी दूर भगाएगी महामारी

भारत में कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो रही है। सरकार और जनता के सामूहिक प्रयासों से यह संभव हो सका है। दूसरी लहर ने ग्रामीण इलाकों तक अपना असर दिखाया।

इस बीच, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से खबर है कि यहां कोरोना माता का मंदिर बना दिया गया है। लोग यहां पूजा कर रहे हैं और उनका मानना है कि कोरोना माता उन्हें इस महामारी से छुटकारा दिलाएंगी।

प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में नीम के पेड़ के नीचे ग्रामीणों ने मिलकर यह मंदिर बनाया है। एक रहवासी ने बताया, गांव वालों ने मिलकर इस मंदिर की स्थापना की है। सभी यहां पूजा करते हैं। माता की जो मूर्ति स्थापित की गई है, उसने मास्क पहना है।