Monday , February 6 2023

यूपी में स्कूल खोलने के लिए 27 हजार पैरेंट्स से पूछी गई राय, जानिए क्या मिला जवाब

कोरोना के चलते बंद हुए स्कूलों को खोलने के संबंध में आगरा के अभिभावकों की राय विभाग को मिल गयी है। सबसे खास बात यह है कि जिन कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने के संबंध में अभिभावकों से राय मांगी गयी थी। उन कक्षाओं में पंजीकृत छात्रों की संख्या के अनुपात में लगभग 21 प्रतिशत अभिभावकों से संपर्क किया गया। वहीं छात्र संख्या के अनुपात में लगभग 15 प्रतिशत अभिभावकों ने सहमति दी। हालांकि जिन अभिभावकों से राय मांगी गयी थी, उनमें से सहमति ना देने वालों की संख्या नौ हजार ही थी। 

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था। अब जुलाई से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों को खोलने पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में शासन की ओर से अभिभावकों से राय मांगी गयी थी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के माध्यम से अभिभावकों की राय मांगी गयी। जनपद के 903 विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों से राय ली गई। नौवीं, दसवीं और बारहवीं में इन स्कूलों में 1.28 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। हालांकि सिर्फ 27 हजार अभिभावकों की राय ही मिल सकी। इसमें से 17981 ने स्कूलों के खुलने के संबंध में सहमति दी। अन्य अभिभावकों तक स्कूल पहुंच ही नहीं सके। जिला विद्यालय निरीक्षण मनोज कुमार के अनुसार स्कूलों से अभिभावकों की राय निर्धारित प्रारूप में मांगी गई थी। जनपद से लगभग 27 हजार अभिभावकों में से करीब 18 हजार ने स्कूल खोलने को लेकर अपनी सहमति दी है। 

अभिभावकों की राय 
27091 अभिभावकों से ली गयी स्कूल खुलने के संबंध में राय 
17981 अभिभावकों ने दी सहमति स्कूल खुलने के संबंध में