बाराबंकी के खमौली गांव में रविवार को देर शाम आटा चक्की चलाते समय उसके पट्टे मे फसकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसे बचाने दौड़ा उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खमौली गांव निवासी घिर्राऊ ने अपने घर पर आटा पीसने व तेल निकालने के लिए स्पेलर लगा रखा है। उसी को चलाकर घिर्राऊ अपने परिवार का जीवन यापन करता है। शनिवार की देर शाम उसका 17 वर्षीय बेटा अर्जुन आटा पीस रहा था। तभी आटा चक्की का पट्टा इंजन से उतर गया अर्जुन जैसे ही पट्टा चलाने लगा उसकी पैन्ट उसी पट्टे में फंस गई। जब तक लोग समझ पाते वह उसी में फंस कर छटपटाने लगा। थोड़ी दूर पर मौजूद घिर्राऊ ने बेटे को बचाने के लिए दौड़ कर इंजन बंद करके अर्जुन को पट्टे से छुड़ाने की कोशिश की परंतु तब तक अर्जुन की मौत हो चुकी थी। पट्टे में फंसने से उसका शव बुरी तरह से छति विक्षत हो गया। बचाने के चक्कर में पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक के मुताबिक घिर्राऊ का हाथ टूट गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक अर्जुन के शव का पंचनामा कराकर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया।