कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को किसानों के मसले को उठाया और आरोप लगाया कि यूपी में धान की बिक्री कम होने के कारण किसान परेशान है.
उप्र के धान किसान बेहद परेशान हैं. धान की खरीद बहुत कम हो रही है, जो थोड़ी सी खरीद हो रही है उसमें रु. 1200 से भी कम रेट मिल रहा है. यही धान कांग्रेस सरकार में रु 3,500 तक बिका था. नमी के नाम पर किसानों का शोषण हो रहा है, शायद पहली बार ऐसा है कि धान गेंहू से सस्ता बिक रहा है.
गौरतलब है कि यूपी में प्रियंका गांधी लगातार एक्टिव हैं और हर मसले पर अपनी राय रख रही हैं. प्रियंका गांधी के निशाने पर यूपी सरकार है, फिर चाहे वो हाथरस का मसला हो या फिर किसानों को लेकर कोई भी मुद्दा हो.