Wednesday , February 1 2023

यूपी: सीएम योगी आज लखीमपुर खीरी में, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जिले में आ रहे हैं। वह यहां तीन घंटे से ज्यादा रुकेंगे। सीएम 11 बजे लखनऊ से चलकर 11:55 पर पुलिस लाइन में हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से 12:05 पर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर जाएंगे। 12:30 से 1:30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों संग बैठक करेंगे। बैठक के बाद वह प्रेसवार्ता भी करेंगे। 2:15 बजे से 3:00 बजे तक स्थानीय भ्रमण का कार्यक्रम है जिसमें वह कहीं भी जा सकते हैं। मुख्यमंत्री 3:05 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर लखनऊ लौट जाएंगे। गुरुवार को प्रोटोकॉल आते ही जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

सीएम को सब कुछ अच्छा दिखाने के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों की भागदौड़ शुरू हो गई। कोविड महामारी के दौरान जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को जायजा लेने के लिए गुरुवार के सीएम योगी जिले में आ रहे हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। 

सीएम को जिला अस्पताल, कोविड कंट्रोल रूम सहित जगसड़ स्थित कोविड अस्पताल में कोई कमी न मिले इसके लिए अधिकारियों ने प्रोटोकॉल आते ही भागदौड़ करनी शुरू कर दी। गुरुवार की शाम बारिश में भी अधिकारी अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में लग गए। 

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
लखनऊ से प्रस्थान- सुबह 11 बजे
पुलिस लाइन हेलीपैड पर आगमन- 11.55
इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर- 12.05
कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण- 12.05 से 12.20
कोविड कमांड सेंटर से प्रस्थान-12.20
कलक्ट्रेट सभागार आगमन-12.30
जनप्रतिनिधि व अधिकारियों संग बैठक- 12.30 से 01.30
01.30 से 01.45 तक प्रेसवार्ता
कलक्ट्रेट सभागार से प्रस्थान-01.45
01.50 से 02.15 तक आरक्षित समय
02.15 से 03.00 तक स्थानीय भ्रमण
03.00 हेलीपैड पुलिस लाइन आगमन
03.05 पर लखनऊ के लिए प्रस्थान