Wednesday , February 1 2023

मेरठ: आखिर पकड़ा गया मेडिकल कॉलेज से फरार हुआ मरीज, पुलिस ने डॉक्टरों को सौंपा

मेरठ के मेडिकल कॉलेज से दो दिन पहले फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज पकड़ा गया है। मेरठ पुलिस के पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) के जवानों ने रेलवे रोड थाना क्षेत्र के जमुनिया बाग इलाके से पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज की टीम के हवाले कर दिया है।

जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित सुरेंद्र (60 वर्ष) दो दिन पहले मेडिकल काॅलेज के कोविड वार्ड से फरार हो गया था। संक्रमित मरीज के फरार होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं फरार मरीज की काफी लताश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था। सोमवार यानि आज सुबह पीआरवी के जवानों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को सौंप दिया। बताया गया कि मानसिक रूप से बीमार सुरेंद्र अस्पताल से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।

वहीं इससे पहले शनिवार देर रात में भी एक घायल मरीज को भर्ती करने को लेकर मेडिकल काॅलेज की लापरवाही सामने आई थी। बताया गया था कि मुजफ्फरनगर निवासी 25 वर्षीय अंकुश सड़क हादसे में घायल हो गया था। मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेरठ के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया था।