Wednesday , February 1 2023

वाराणसी: दो दिनों में शपथ लेंगे 353 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, आज जारी होगी अधिसूचना

सरकार के निर्देश पर वाराणसी जिले के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को 25 और 26 मई को वर्चुअल तरीके से शपथ दिलाई जाएगी। 27 अप्रैल को इन ग्राम पंचायतों की पहली बैठक होगी। दो दिनों के भीतर जिले के 353 ग्राम पंचायतों के प्रधान शपथ लेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से आज शाम तक अधिसूचना जारी हो जाएगी।

डीपीआरओ शाश्वत आनंद सिंह ने बताया कि पहले दिन आठ ब्लॉकों के 244 और दूसरे दिन पांच ब्लॉकों के 109 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी। जिले में कुल 694 गांव हैं। जिनमें से 353 ग्राम पंचायतों का गठन होने के कारण इनके प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी। जबकि 341 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या कम है।

इस नाते इन प्रधानों को शपथ अभी नहीं दिलाई जाएगी। इन पंचायतों में रिक्त सीट भरने के प्रधानों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। पहले दिन बड़ागांव के 24, चोलापुर के 25, हरहुआ के 25, सेवापुरी के 40, काशी विद्यापीठ के 27, पिंडरा के 26, आराजी लाइन के 46, चिरईगांव के 31 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी।
दूसरे दिन बड़ागांव के 22, चोलापुर के 24, हरहुआ के 25 काशी विद्यापीठ के 12 और पिंडरा के 26 प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी। शपथ के बाद ग्राम पंचायतों की खुली बैठक होगी। जिसमें गांव के विकास की रूपरेखा तय की जाएगी।