Sunday , February 12 2023

मेरठ में एसटीएफ ने किया ‘सिंघम’ को गिरफ्तार, जानिए कितने का था इनाम

मेरठ के शास्त्रीनगर में सर्राफ के यहां हुई डकैती में साढ़े पांच माह से फरार 20 हजार के इनामी अफजाल कुरैशी उर्फ सिंघम को एसटीएफ व नौचंदी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उससे लूटे गए एक लाख रुपये और तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं।

25 दिसंबर 2020 को बदमाशों ने विष्णु ज्वैलर्स के मालिक सर्राफ तेजपाल वर्मा के मकान-दुकान में डकैती डाली थी। इस केस में सद्दाम, मुस्तफा उर्फ मेहताब, साकिब 10 मार्च को जेल जा चुके हैं।

उनसे 4.64 लाख रुपये और ज्वैलरी बरामद हुई थी। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में श्यामनगर साठ फुटा रोड निवासी अफजाल कुरैशी उर्फ सिंघम फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। एसटीएफ मेरठ व नौचंदी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में अफजाल को बुधवार को तिरंगा गेट से गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल वह गाजियाबाद के टीला मोड़ स्थित ग्राम फरुखनगर में रह रहा था। अभी पांचवां बदमाश जगमोहन उर्फ मोहन उर्फ एचआर निवासी सोनीपत फरार है। अफजाल पर मुंबई, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हैदराबाद में कुल 29 मुकदमे दर्ज हैं।