Friday , February 10 2023

यूपी में प्रयागराज के कस्तूरबा बालिका स्कूल में 68 पदों पर भर्ती

यूपी में प्रयागराज जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 56 पूर्णकालिक एवं अंशकालिक शिक्षिकाओं समेत 68 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पूर्णकालिक पदों पर हिन्दी के 6, गणित के 11, विज्ञान के 11, सामाजिक विषय के 2, अंग्रेजी के 6 जबकि अंशकालिक पदों पर कम्प्यूटर के 9, स्काउट गाइड एवं शारीरिक शिक्षा के 6, कला क्राफ्ट एवं संगीत/गृह शिल्प के 5 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 

पूर्णकालिक पद पर 22 हजार रुपये प्रतिमाह और अंशकालिक पद के लिए चयन होने पर 9800 रुपये हर महीने मिलेंगे। लेखाकार के दो, मुख्य रसोइया के दो, सहायक रसोइया के 6 और चौकीदार के दो पदों पर भी भर्ती होगी। लेखाकार को प्रतिमाह 11 हजार, मुख्य रसोइया 6900, सहायक रसोइया 5175 और चौकीदार को 5750 रुपये मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। कस्तूरबा स्कूलों के ऐसे शिक्षक जो 2020-21 में नवीन संविदा से वंचित हो रहे हैं, उनके नवीन चयन में आवेदन करने पर टीईटी की अर्हता अनिवार्य नहीं होगी। 

बीएसए संजय कुमार कुशवाहा के अनुसार अभ्यर्थी की आयुसीमा 25 से 45 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकृत डाक के माध्यम से 15 जुलाई तक जिला परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान मम्फोर्डगंज में अपने आवेदन पत्र भेज सकते हैं।