Tuesday , February 7 2023

गंगा में डूबे दोनों लड़कों के शव मिले, 24 घंटे से चल रही थी तलाश, कल मुंडन संस्‍कार के दौरान हुआ था हादसा

बदायूं के सहसवान में गंगा स्नान के दौरान बुधवार को डूबे संभल के दोनों युवकों के शव दूसरे दिन गुरुवार सुबह गंगा में मिल गए हैं। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। 

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव पावेड पुख्ता निवासी अमरपाल की बेटी का बुधवार को मुंडन संस्कार था। इसमें शामिल होने संभल की कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव चबूतरा निवासी रिश्तेदार पुष्पेंद्र और पप्पन आए थे। गांव से सट कर बह रही गंगा के घाट पर स्नान के दौरान पुष्पेंद्र व पप्पन लापता हो गए थे। एसडीएम ज्योति शर्मा समेत पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों से उनकी तलाश कराई लेकिन दोनों का कोई पता नहीं लगा। 

इधर, दूसरे दिन गुरुवार सुबह परिजन गोताखोरों को लेकर गंगा घाट पर पहुंचे और तलाश शुरू कराई  तो गांव सुखी की मढैया के पास दोनों शव उतराते हुए मिल गए। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि शव मिल चुके हैं पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।