गोरखपुर में एकला बंधा पर कूड़ा गिराये जाने का संकट दूर होने के बाद यहां के तीन नागरिकों ने खाली प्लाट पर कूड़ा गिराने का ऑफर दिया है। तीनों नागरिकों ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। एकला बांध के बाद जमीन खरीदने वाली अर्चना, माधुरी और एक अन्य व्यक्ति ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर उनकी 50 डिसमिल से ज्यादा जमीन पर कूड़ा गिराने का अनुरोध किया है।
उन्होंने बताया कि प्लाट एकला बांध किनारे है और काफी नीचे है। कूड़ा गिरने से नगर निगम की समस्या का समाधान होगा और उनका प्लाट पर भर जाएगा। उधर, शनिवार को लगातार दूसरे दिन पीएसी की मौजूदगी में एकला बांध पर कूड़ा गिराया गया। नगर निगम का प्रवर्तन बल भी बांध पर मौजूद रहा। कुछ ग्रामीण बारिश के बीच एकला बांध पर पहुंचे थे। नगर आयुक्त ने बताया कि कूड़ा गिरने में कोई व्यवधान नहीं आया है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि तीन नागरिकों ने खुद के प्लाट में कूड़ा गिराने के लिए मुलाकात की है। सभी को उप नगर आयुक्त के पास भेज दिया गया है।