बीते दो दिनों में डीजल 40 पैसे सस्ता हुआ है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली और मुंबई में डीजल की कीमत में 20 पैसे की राहत दी गई है। मुंबई में डीजल की नई कीमत 97.04 रुपए प्रति लीटर है और दिल्ली में यह 89.47 रुपए प्रति लीटर है।
चेन्नई में डीजल की कीमत में 18 पैसे की कटौती की गई, जिससे नई दरें 94.02 रुपए प्रति लीटर हो गईं। कोलकाता की बात करें तो डीजल 25 पैसे सस्ता हुआ है। अब एक लीटर डीजल की कीमत 92.57 रुपए प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि बुधवार को भी डीजल की कीमत में 20 पैसे की कटौती दर्ज की गई थी।
पेट्रोल में बदलाव नहीं: हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। बीते 32 दिनों से पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। 17 जुलाई से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की खुदरा कीमत 101.84 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 107.83 रुपए, 99.47 रुपए और 102.08 रुपए प्रति लीटर है।
बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर हैं। बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बहुत ज्यादा राहत की संभावनाओं से इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया था कि हम एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने की स्थिति में नहीं हैं, हमारे हाथ बंधे हुए हैं। वित्त मंत्री ने बताया था कि राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर इस पर कोई रास्ता निकालना होगा।
निर्मला सीतारमण के मुताबिक ऑयल बॉन्ड की वजह से राजकोष पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। पिछले पांच सालों में सरकार ने सिर्फ ऑयल बॉन्ड के ब्याज के रूप में 70,195.72 करोड़ रुपए भुगतान किया है।