मुहर्रम पर्व की वजह से आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं हो रहा है। बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध स्टॉक मार्केट हॉलिडे की सूची के मुताबिक शेयर बाजार में कारोबारी गतिविधि नहीं होगी। अब शेयर बाजार में शुक्रवार यानी 20 अगस्त को कारोबार होने वाला है।
बुधवार को 56 हजार अंक के पार था बाजार: बीते बुधवार को शेयर बाजार पहली बार 56 हजार अंक के स्तर पर पहुंच गया था। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 56,118.57 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया था। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आई। अंत में सेंसेक्स 162.78 अंक या 0.29 फीसदी के नुकसान से 55,629 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.75 अंक या 0.28 प्रतिशत के नुकसान से 16,568.85 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने 16,701.85 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक का शेयर सबसे अधिक 2.09 प्रतिशत टूट गया। आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक तथा मारुति के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं, दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और बजाज ऑटो के शेयर 2.46 प्रतिशत तक चढ़ गए।हर दिन बन रहा रिकॉर्ड: शेयर बाजार में हर दिन सेंसेक्स और निफ्टी अपने पुराने रिकॉर्ड स्तर से आगे निकल रहे हैं। बीएसई इंडेक्स के मार्केट कैपिटल की बात करें तो 2,40,86,349.09 करोड़ रुपए हो गया है। कारोबार के दौरान बुधवार को मार्केट कैपिटल 2,42,08,041.64 करोड़ रुपए के साथ अपने अभी तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया था।