एसएसडी ट्रेडर्स यूपी, डैमसन प्लम रॉयल स्ट्राइकर्स, रॉयल कैफे लखनऊ यूनाईटेड, ऑरनेट आलमबाग स्ट्राइकर्स, पीआर हुंडई आलमबाग रॉयल्स ने पहले दिन जीते मैच
लखनऊ : एसएसडी ट्रेडर्स यूपी, डैमसन प्लम रॉयल स्ट्राइकर्स, रॉयल कैफे लखनऊ यूनाईटेड, ऑरनेट आलमबाग स्ट्राइकर्स, पीआर हुंडई आलमबाग रॉयल्स ने सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल के पहले दिन खेले गए मैचों में शानदार जीत से अपना अभियान शुरू किया। सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर आयोजित लीग का उद्घाटन आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर मुख्य अतिथि सरोजनीनगर विधायक डा.राजेश्वर सिंह ने विशिष्ट अतिथि शिव शांति संत आसुदाराम आश्रम के शहजादा सांई श्री मोहन लाल साहब जी की मौजूदगी में किया। विधायक डा.राजेश्वर सिंह ने इस अवसर पर सरोजनीनगर क्षेत्र में शहीद हेमू कालाणी चौराहे के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि हम सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के सहयोग से सिंधी स्पोर्ट्स अकादमी का भी निर्माण करेंगे। इस अवसर पर सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।
सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमों के 32 लीग मैच होंगे जिसमें 8 टीमों को क्वार्टर फाइनल में इंट्री मिलेगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फिर 13 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला होगा। अंत में सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पंजाबी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन संयोजक सतेंद्र भवनानी (समाज सेवी) ने किया। इस अवसर पर भीमेश अथवानी, कपिल सावलानी, नरेश बत्रा, रवि सावलानी, पुलकित राजपाल, राज अथवानी, इंदर नारंग, राहुल अथवानी, नितिन सचदेवा सहित पूरे टूर्नामेंट की संचालन समिति सहित अजय देम्बला, संतराम चाँदवानी, वासुदेव चावला, अजय अथवानी, मुरलीधर आहूजा, कैलाश अथवानी, राकेश लधानी, रवि वाधवा, सुनील जोतवानी प्रायोजकगण में मौजूद रहे।
पहले मैच में एसएसडी ट्रेडर्स यूपी 65 ने मैन ऑफ द मैच देवेश (रिटायर्ड 51, 3 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से सिल्वर लीफ 7 स्ट्राइकर्स को 40 रन से हराया। एसएसडी ट्रेडर्स यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट पर 97 रन बनाए। जवाब में सिल्वर लीफ 7 स्ट्राइकर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.2 ओवर में 7 विकेट पर 57 रन ही बना सका। दूसरे मैच में डैमसन प्लम रॉयल स्ट्राइकर्स ने सुगनामल जेबी वारियर्स को 6 विकेट से पराजित किया। सुगनामल जेबी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट पर 60 रन बनाए। जवाब में डैमसन प्लम रॉयल स्ट्राइकर्स ने नितिश (21) व मैन ऑफ द ईश्वर (नाबाद 30) की पारी से 4.1 ओवर में 1 विकेट पर 61 रन बनाकर मैच जीत लिया।
तीसरे मैच में रॉयल कैफे लखनऊ यूनाईटेड ने मैन ऑफ द मैच चेतन (नाबाद 43) की पारी से सिंध ऑरबिस क्रिकेट क्लब को 30 रन से हराया। रॉयल कैफे लखनऊ यूनाईटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 114 रन बनाए। जवाब में सिंध ऑरबिस निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट पर 84 रन ही बना सका। चौथे मैच में ऑरनेट आलमबाग स्ट्राइकर्स ने एबीसी चश्मेवाला किलर्स को एक विकेट से और पांचवें मैच में पीआर हुंडई आलमबाग रॉयल्स ने हिल्टन गार्डन रनर्स फॉर विक्टरी को 46 रन से हराया।