Friday , October 27 2023

संवाद कौशल, सामूहिक कार्य संपादन और नेतृत्व क्षमता पर जोर देने का आह्वान

RSMT में एमबीए एवं एमसीए के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन

वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) के एमबीए एवं एमसीए के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के माइक्रो वित्त के प्रमुख टीएन शुक्ल ने संवाद कौशल विकास, सामूहिक कार्य संपादन, और नेतृत्व क्षमता पर जोर देने का आह्वान और साथ ही बैंकिंग क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों एवं आवश्यक कौशल पर अपनी बातें साझा की। आईआईटी बीएचयू के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रमुख एसके सिंह ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ब्लॉक चेन, साइबर सिक्योरिटी जैसे नवीन तकनीक के पक्षों पर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को विस्तार से समझाया। समावेश माइक्रो के प्रबंध निदेशक राजेश मिश्रा ने शुक्ष्म वित्त के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों एवं चुनौतियों पर विचार प्रगट किया। इस अवसर पर पौधरोपण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।

इसके पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम और एल्युमिनी मीट का आयोजन हुआ था। संस्थान के निदेशक प्रो.अमन गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आशा प्रगट करते हुए कहा कि नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं अपने-अपने शैक्षणिक गतिविधियों के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सकेंगें। अनुराग सिंह ने प्रमाण-पत्र वितरण के सत्र का सञ्चालन किया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण प्रतिवेदन डॉक्टर विनीता कालरा ने प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन पीएन सिंह और सञ्चालन गरिमा आनंद ने किया।