बीजिंग। चीन ने शुक्रवार को पाकिस्तान में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ जंग में पाकिस्तान को सहयोग देने की पेशकश की।
पाकिस्तान में आतंकवादी हमले से गुस्साया चीन
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि चीन को सिंध प्रांत के सेहवान में गुरुवार को हुए इस घातक बम विस्फोट से सदमा पहुंचा है, जिसमें इतने लोगों की जान गई।
गेंग ने कहा, “हम इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इस हमले में मारे गए लोगों के लिए शोक व मृतकों के परिवारों व घायलों के लिए संवेदना जताते हैं।”
सूफी दरगाह में हुए बम विस्फोट में 75 लोगों की मौत जबकि 200 अन्य घायल हुए थे।