Thursday , December 19 2024

यूपी में पांचवें चरण का मतदान शुरू, 11 जिलों की 51 सीटों पर वोटिंग

  • साल 2012 में एसपी ने जीती थीं 37 सीटेंसाल 2012 के विधानसभा चुनाव में 11 जिलों की 51 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत का परचम फहराया था. समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें जीतकर मुकाबले को एकतरफा कर दिया था. जबकि बीएसपी को 3, कांग्रेस को 5, बीजेपी को 5 और पीईसीपी को 2 सीटें मिली थीं.

     

  • यूपी के अयोध्या में मतदान की तस्वीर.
    View image on TwitterView image on Twitter

    Voting for Uttar Pradesh’s fifth phase of elections for 51 seats across 11 districts, begins (Visuals from Ayodhya)

    एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 168 उम्मीदवार करोड़पति हैं. धनबल-बाहुबल के इस रण में बीएसपी की तरफ से सबसे ज्यादा दागी और करोड़पति उम्मीदवार हैं. बीएसपी ने 43 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. वहीं बीजेपी ने 38 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के 32 और कांग्रेस के 14 करोड़पति उम्मीदवार उतरे हैं.