Wednesday , December 18 2024

मऊ : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

brekin

घोसी  : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. परमहंस मिश्र वंशराजी देवी महिला महाविद्यालय रेयांव की छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह में सोमवार को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ नाटक का सजीव मंचन कर सभी को झकझोर दिया। यहां पर मुख्य अतिथि हरिकेश्वर राय, पूर्व प्रमुख संजय पटेल, प्रधान दुर्गा मिश्र, धीरेंद्र राय, अवधेश यादव, संतोष लाल एवं डायरेक्टर आद्याशंकर मिश्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपदान कर समारोह का शुभारंभ किया।

ज्योति मिश्र, पूजा एवं शिखा राय द्वारा वंदना एवं सबेनूर की नात के बाद अनुपम, काजल, अनीता, प्रिया, माधुरी, सीता, खुशबू, रंजू, स्नेहलता एवं रानी ने नाटक ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के माध्यम से सार्थक संदेश दिया। संघमित्रा के हरियाणवी नृत्य, प्रीति एवं प्रियंका के डांडिया नृत्य, अर्पिता और अन्नू के वंदेमातरम गीत पर नृत्य एवं आराधना के ‘कांचा कांचा छोटा छोटा निगोड़ गीत पर एकल नृत्य को सराहा गया। आकांक्षा मिश्रा, पूजा यादव, अंजनी मौर्य, अंकिता मिश्रा, अनीता सिंह , प्रतिभा निगम एवं सरोज सिंह आदि ने भी मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाया। कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार सिंह व ऋचा श्रीवास्तव सहित प्रबंधक पूजा मिश्रा, प्रवक्ता पुनीता पांडेय, ऊषा यादव, ¨बिंदू , वंदना, सत्येंद्र चौहान, श्याम प्रताप शर्मा एवं वीरेंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।