लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए छठे चरण का किला मजबूत करने निकले समाजवादी पार्टी के नये सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज भारतीय जनता पार्टी पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही भाजपा नेताओं को नोटबंदी पर बहस करने की चुनौती दी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज देवरिया और गोरखपुर समेत पूर्वांचल की आधा दर्जन सभाओं को संबोधित कर सपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं भाजपा के लोगों ने नोटबंदी करके कहा कि वे कालाधन रोकना चाहते हैं। हम कहते हैं कि रुपया काला या सफेद नहीं होता।यदि काले कारोबार में रुपये लगता है या गलत ढंग से रुपया प्राप्त किया जाता है तो वह काला होता है। प्रधानमंत्री ने तो पूरे देश के गरीबों, आम आदमी को नोटबंदी करके लाइन में लगा दिया। कतारों में खडे होकर अपना रुपया निकालने गए कई लोगों की मौत हो गई। जो लोग मरें वे गरीब थे। उनके परिवारों की हमने मदद की। उन्होंने तो पूछा ही नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने यहां कोई काम नहीं किया। काम तो हमने किया है। वह कहते हैं कि हम रमजान पर अधिक बिजली देते हैं। हम तो रमजान और दिवाली दोनों पर बिजली देते हैं। प्रधानमंत्री ने बनारस में जाकर कहा था कि उन्हें गंगा मईया ने बुलाया है। जरा गंगा मईया की कसम खाकर बताएं कि बनारस में 24 घंटे बिजली मिलती है कि नहीं। मैं कहता हूं कि भरोसा नहीं हो तो भाजपा के लोग देवरिया से गोरखपुर तक कहीं भी बिजली के तार छूकर देख लें कि करंट आ रही है या नहीं। अखिलेश ने प्रदेश में परीक्षाओं में नकल को लेकर प्रधानमंत्री की गोंडा में की गई टिप्पणी को देवरिया में भी मुद़दा बनाया। उन्होंने कहा कि वे हमारे ऊपर नकल करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन वह तो नकल के मास्टर हैं। प्रधानमंत्री तो कपडे पहनने में भी नकल करते हैं।
अखिलेश ने कहा कि पत्थर वाली नेता अर्थात हमारी बुआ से सावधान रहो। हमारी बुआ कभी भी भाजपा से रक्षाबंधन बना सकती हैं। भाजपा और बसपा की कोशिश है कि मिलकर सपा को सरकार बनाने से रोकें। बुआ जी ने एक बार कहा था कि उन्हें मैं बुआ न कहूं, क्योंकि उन्हें अपशब्द कहने वालों पर कम कार्रवाई नहीं करते। हमने तो भाजपा के उस नेता को बिहार से गिरफ़तार करा दिया, जिसने बुआ जी को कुछ कहा था। फिर भी पत्थर वाली नेता से सवधान रहें। उन्हें समर्थन देने का मतलब भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करना है।
नोट नहीं लेन-देन होता काला
अखिलेश यादव ने गोरखपुर की सहजनवां जनसभा में कहा कि काला धन पर गरीबों को लाइन में लगा दिया और देने के नाम पर ठेंगा दिखाया। नोट कभी काला और सफेद नहीं होता है बल्कि लेन-देन और कारोबार काला होता है। गरीबों को लाइन में लगा कर उनकी जान ले लिया। विकास पर बहस करने के लिए मोदी बैंक में पैदा होने वाले खजांची के गांव पहुंचें, वहां पर बहस होगी। आंगनबाड़ी और आशा को दूसरे राज्यों की तरह सुविधा देंगे तथा रोजगार सेवकों के मांगों को भी पूरा किया जायेगा। पत्थर वाली देवी से सावधान रहने की आवश्यकता है। बसों में महिलाओं को पचास प्रतिशत किराए में छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिजली नहीं मिलने की बात कहने वाले लोग तारों को पकड़ कर देखें पता चल जायेगा की बिजली है की नहीं। पीएम तीन वर्ष से मन की बात कर रहे हैं लेकिन आज तक उनके मन की बात किसी के समझ में नहीं आई। एम्स के लिए जो जमीन पहले दिया उसमें कानून अडंगा लगाया लेकिन दूसरी कीमती जमीन एयरपोर्ट के पास दिया मगर वहां अभी तक काम नहीं शुरू हो पाया।