Sunday , November 24 2024

डोनाल्ड ट्रंप का नया आदेश- भारत से बचकर रहे अमेरिकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संशोधित ट्रैवल बैन पर दस्तखत करने के बाद अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में विदेश यात्राओं से संबंधित बातों का जिक्र है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिक अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा न करें। ट्रंप प्रशासन की इस एडवाइजरी में भारत का भी जिक्र है। इसमें कहा गया है कि भारत में भी चरमपंथी तत्व सक्रिय हैं।
donald-trump_1488824798 

अमेरिकी सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि दक्षिण एशिया के आतंकवादी संगठन अमेरिकी प्रतिष्ठानों, नागरिकों को निशाना बना सकते हैं। ऐसा अमेरिकी सरकार का आकलन है।

अमेरिकी सरकार ने इस एडवाइजरी में अफगानिस्तान और पाकिस्तान को लेकर ज्यादा फोकस किया है। अफगानिस्तान के बारे में कहा गया है कि इस देश का कोई इलाका हिंसा से मुक्त नहीं है, इसलिए अमेरिकी नागरिकों को यहां यात्रा करने से बचना चाहिए।

पाकिस्तान के बारे में जिक्र है कि कई आतंकवादी संगठनों, स्वदेशी सांप्रदायिक समूहों और अन्य आतंकवादी यहां अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।