Wednesday , January 1 2025

सीरिया, इराक की जंग में ईरान के मारे गए 2,100 फाइटर: ईरान ऑफिशियल

ईरान के एक बड़े मंत्रालय ने इस बात की तस्दीक करते हुए कहा कि इराक और सीरिया में चल रहे आईएस और स्थानीय सरकार की जंग में हमारे 2,000 लड़ाके मारे गए हैं।सीरिया, इराक की जंग में ईरान के मारे गए 2,100 फाइटर: ईरान ऑफिशियल
मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए मुहम्मद अली शाहिदी ने स्थानीय न्यूज एजेंसी आईआरएनए को बताया कि इराक में पवित्र मकबरों की बचाते हुए हमारे करीब 2100 लड़ाके शहीद हुए हैं।
शाहिदी Iran’s Foundation of Martyrs and Veterans Affairs हैं जिन्होंने तेहरान में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कही हैं।
नवंबर में मारे गए लड़ाके के मुकाबले ये आंकड़ा दोगुना है। ईरान और रूस मुख्य रूप से सीरियन राष्ट्रपति बशर-अल-बशह की आतंकी संगठन आईएस के खात्मे में उनकी प्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहे हैं।
हालांकि शाहिदी ने ये नहीं बताया कि जो लोग मारे गए हैं वो ईरान में कहां के रहने वाले थे।