Wednesday , January 1 2025

काबुल के मिलिट्री हॉस्पिटल में घुसे आतंकियों ने 2 को मारा, स्टॉफ ने FB पर लिखा- दुआ करिए

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के सबसे बड़े मिलिट्री अस्पताल में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। अफगान रक्षा मंत्रालय के अनुसार सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार सरदार दाउद खान अस्पताल खान अस्पताल पर आतंकी हमला किया गया है। गौरतलब है 400 बेड वाला यह अस्पताल अमेरिकी दूतावास के नजदीक है।
sardar-daud-khan-hospital_1488954113
पुलिस ने अस्पताल के नजदीक का एरिया सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि 3 से 5 हथियारबंद हमलावर डॉक्टर के कपड़ों में अस्पताल में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। इसमें अभी तक 2 लोगों के मारे जाने की खबर है। हमलावरों के अस्पताल के तीसरे और चौथे तल पर अभी भी मौजूद होने की खबरे है। साथ ही उनके बास ऑटोमेटिक हथियार होने की भी खबरें सामने आ रहीं हैं।

इस हमले में 13 लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाया गया है। हॉस्पिटल के स्टाफ सदस्य ने फेसबुक पर बताया कि हमलावर अभी भी अस्पताल में मौजूद हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह तालिबान द्वारा 2 आत्मघाती धमाकों में 16 लोगों को मौत हुई थी।