Monday , November 25 2024

शिंजियांग प्रांत में ‘लोहे की दीवार’ बनवाएंगे चीनी राष्ट्रपति

अक्सर उग्ईर मुस्लिम और हंस जातीय समूहों के बीच लड़ाई के कारण तनावग्रस्त बने शिंजियांग प्रांत की राष्ट्रीय एकता की रक्षा के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ‘लोहे की दीवार’ बनाने की बात कही है। 

xi-jinping_1458414401जिनपिंग ने कहा कि जातीय समूहों के एकता की रक्षा के लिए और सेना, सरकार, सैन्य नागरिक, पुलिस व जनता के बीच एकता बढ़ाने के साथ-साथ शिंजियांग उत्पादन, विनिर्माण और स्थानीय समुदाय के बीच किलेबंदी करने की आवश्यकता बताई है। शुक्रवार को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के वार्षिक सत्र के पैनल चर्चा में भाग लेने के दौरान शी ने कहा कि पश्चिमोत्तर चीन में स्थित इस प्रांत में किलेबंदी की आवश्यकता है। 

राष्ट्रपति के साथ-साथ कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (सीपीसी) के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष ने इस क्षेत्र पर लोहे की दीवार का निर्माण करवाने पर जोर दिया।