यरुशलम। सीरिया के इजरायल अधिकृत क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कई एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल से हमला किया गया। इजरायली सैनिकों के अनुसार, सीरिया में उनकी एयरफोर्स पर दागे गए कई एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलों में से एक को रोकने में इन्होंने सफलता हासिल की।
सेना ने बताया कि सीरिया में उनके कई वॉरप्लेन पर अनेकों हमले हुए। इजरायली डिफेंस ने इन मिसाइलों में से एक को अवरुद्ध कर दिया। इन्होंने यह नहीं बताया कि कोई अन्य मिसाइल भी इजरायल के कब्जे वाले इलाके में गिरा या नहीं। इस घटना में किसी तरह की क्षति की कोई सूचना नहीं है। सेना ने अपने बयान में कहा, ‘सीरिया की ओर से अनेकों एंटी-क्राफ्ट मिसाइल छोड़ी गईं और आइडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्स) व एरियल डिफेंस सिस्टम ने इनमें से एक मिसाइल को रोका।’
इजरायल ने इरान समर्थित लेबनान के ग्रुप हिज्बुल्लाह तक होने वाले हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए दर्जनों हमले किए हैं। बता दें कि इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच साल 2006 में युद्ध हुआ था, जिसमें इजरायल के खिलाफ हथियारों को पाने की कोशिश की गयी थी।
पिछले सप्ताह इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने सीरिया में स्थायी सैनिकों को नियुक्त करने की इरान के कदम के बारे में बात करने को मास्को में रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की।