Sunday , December 29 2024

अब उत्तरी कोरिया ने रॉकेट इंजन का किया टेस्ट, तानाशाह ने दी बधाई

उत्तरी  कोरिया ने नए रॉकेट इंजन का टेस्ट किया। इससे वह स्पेस में रॉकेट भेज सकेगा। इसकी सफलता पर तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि अब पूरी दुनिया हमारी ताकत देखेगी। यह हमारी बड़ी सफलता है। 
missile_1489895862मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया इंजन आउटर स्पेस में भी रॉकेट पहुंचाने में सफल होगा। इससे अब उत्तरी कोरिया दुनिया के विकसित देशों की कैटेगरी में शामिल हो गया है।

बताते चलें कि उत्तरी कोरिया ने पिछले साल अक्टूबर में बेंग्योन एयरबेस से मसुदन मिसाइल के दो टेस्ट किए थे। इसे देखते हुए इस महीने वहां गए अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने चेतावनी दी थी कि उत्तरी कोरिया कोई भी परमाणु हमला करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

उत्तर कोरिया साल 2016 में दो न्यूक्लियर टेस्ट कर चुका है। बताया जाता है कि इसमें से एक हाइड्रोजन बम का टेस्ट भी था। जनवरी में जोंग उन ने कहा था कि उत्तरी कोरिया इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बनाने के अंतिम चरण में है।