Thursday , December 19 2024

गाजीपुर :पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली

brekin-1

खरडीहां गांव में शनिवार की की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से डाक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही दो लोगों को हिरासत में लिया है।

गांव निवासी बैजनाथ राय की दुश्मनी अपने पट्टीदारों से चलती है। इसी दुश्मनी के चलते शनिवार की रात में विरोधियों ने बैजनाथ के 38 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार राय को गोली मार दी। घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिवार के लोग घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हालांकि परिवार के लोगों ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। चूंकि परिवार के लोग घायल के साथ वाराणसी में ही मौजूद है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। दोनों घायल युवक के पट्टीदार बताये जा रहे है। इस सम्बंध में एसओ विपिन सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश में ही यह घटना हुई है। फिलहाल तहरीर मिलने पर सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।