Saturday , April 19 2025

सेंट पीटर्सबर्ग हमले के बाद पेरिस में बढ़ाई गई सुरक्षा

पेरिस। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में सोमवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट के बाद फ्रांस ने राजधानी पेरिस में सुरक्षा कड़ी कर दी है। फ्रांस के गृह मंत्रालय के मुताबिक, “सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो पर हुए घटनाक्रमों के बाद एहतियातन कदम उठाते हुए गृह मंत्री मैथियस फेकल ने इल-डी-फ्रांस क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।”

सेंट पीटर्सबर्ग में हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उन्होंने कहा, “आतंकवाद के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सरकार फ्रांस के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना जारी रखेगी।”

गौरतलब है कि सोमवार को पीटर्सबर्ग में दो मेट्रो स्टेशनों पर हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए।