Saturday , November 23 2024

चरमराई पाक की अर्थव्यवस्था, चीन से ले सकता है 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर कर्ज

पाकिस्तान शॉर्ट टर्म कॉमर्शियल लोन के अंतर्गत चीन से 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज ले सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परवेज मुशर्रफ के शासन के दौरान लिए गए यूरोबांड कर्ज को चुकाने के लिए वह ये पैसे चाहता है
 

Captureपाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में चल रहा है कि यूरोबांड का कर्ज चुकाने के लिए सरकार 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर का दूसरा कॉमर्शियल लोन चाहती है। बताते चलें कि मुशर्रफ सरकार ने 6.875 फीसदी की दर से 10 साल के बांड पर जारी किया था। यह इस साल 24 मई को मैच्योर हो जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, यह पाकिस्तान का चीन से पिछले छह महीने में तीसरा बड़ा कर्ज है। इसके पहले चीन बैंक ने पाकिस्तान में पेमेंट सिचुएशन के बैलेंस को सपोर्ट करते हुए 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर दिया था।

बताया जा रहा है कि चीन यह कर्ज 3.3 फीसदी के रेट से दे रहा है। इससे पहले पाकिस्तान विदेशी कॉमर्शियल लोन 4.7 फीसदी की रेट से लेता रहा है।