Thursday , December 19 2024

विधुत वितरण निगम के चारो एमडी को हटाया गया, नए इंजीनियर तैनात

bijli

 

यूपी में सोमवार को बिजली विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। डिस्कॉम के चारो एमडी को हटा दिया गया है। मध्यांचल विधुत  वितरण निगम में एमडी रहे एसके पांडे को हटाया गया है। उनकी जगह अरविंद राजवेदी को एमडी बनाया गया है। बता दें कि अरविंद मेरठ में निदेशक कमर्शियल पद पर तैनात रहे हैं।

वहीं, दक्षिणांचल विधुत  वितरण निगम लि. में निदेशक (वाणिज्य) पद पर तैनात रहे सत्यवीर सिंह राठौर का ट्रांसफर कर पश्चिमांचल विधुत  वितरण निगम लि ,मेरठ में तैनात किया गया है।

जारी आदेशानुसार, मेरठ में पश्चिमांचल विद्युल वितरण निगम लि. निदेशक (तकनीकी) रहे अनिल कुमार को हटाकर वाराणसी में पूर्वांचल विधुत वितरण निगम लि. में तैनात किया गया है।

इसके अलावा एसके शर्मा को आगरा में दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम लि. में निदेशक (तकनीकी) पद पर तैनात किया गया है। वे पहले लखनऊ में मध्यांचल विधुत वितरण निगम लि. में निदेशक (तकनीकी) पद पर तैनात थे।