अशोक कुमार गुप्ता ,लखनऊ : राज्य सरकार ने यूपी निकाय चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिलाधिकारियों को आठ दिनों में निकायों में वार्ड गठन के साथ परिसीमन की प्रक्रिया पूरी करते हुए 12 अप्रैल तक तीन-तीन प्रतियों में स्थानीय निकाय निदेशालय को प्रस्ताव उपलब्ध कराना होगा। प्रमुख सचिव नगर विकास कुमार कमलेश इस संबंध में मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया।
उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि राज्य सरकार तय समय पर निकाय चुनाव कराना चाहती है। यूपी में निकाय चुनाव जून 2017 में प्रस्तावित है। निकाय चुनाव के लिए वार्डों का गठन व परिसीमन 2011 की जनगणना के आधार पर किया जाएगा। उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 एवं उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 में दी गई व्यवस्था के अनुसार नगर पंचायतों में न्यूनतम 10 व अधिकतम 24 वार्ड तथा नगर पालिका परिषदों में 25 से 55 वार्डों बनाए जा सकेंगे। नगर निगमों में न्यूनतम 60 और अधिकतम 110 वार्ड बनाए जा सकेंगे।
वार्ड गठन के दौरान यदि वर्ष 2011 की जगणना के आधार पर मौजूदा वार्ड कम हो रहे हैं, तो उनकी संख्या यथावत रखी जाएगी। इसी तरह वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डों की संख्या एक या दो बढ़ रही है तो उन निकायों में वार्ड नहीं बढ़ाए जाएंगे। एक परिवार के सभी सदस्यों को एक ही वार्ड में रखा जाएगा। निर्धारण में यदि मतदाताओं को दूसरे वार्ड में किया जाना है तो एक बूथ के सभी मतदाताओं को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा, जिससे मतदाता सूची पुनरीक्षण में परेशानी न हो। अनुसूचित जाति की अधिकतम संख्या वाले वार्ड को कक्ष एक में रखा जाएगा। अनुसूचित जाति की कम जनसंख्या वाले वार्ड को कक्ष संख्या दो में रखा जाएगा। इसी तरह आबादी के आधार पर वार्डों का निर्धारण किया जाएगा।
नई व प्रस्तावित नगरीय निकाय
फीरोजाबाद नगर निगम, गौरीगंज, खेकड़ा, गजरौला, भिनगा व खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद, रुधौली बाजार, बदलापुर, वलीदनगर, माहुल, गौराबादशाहपुर, सुमेरपुर, भानपुर, कुर्थीजाफरपुर, एका, महमूदपुर, बैरिया, लालगंज, चिरैयाकोट, बनकटी, परसपुर, मधुबन, बेलहरा, खिवाई व हर्रा नगर पंचायत, फैजाबाद व मथुरा नगर निगम, पकडिय़ा नौगंवा, सोनौली, ढकिया, बरियापुर, कांठ, गौराबाजार, पाकबड़ा, पनवाडी, जैतपुर, अगवानपुर, नसीराबाद, बाघनगर उर्फ बखिरा, बंथरा, मोहनलालगंज, निघासन, शाहजहांपुर, लोहता व रानीगंज नगर पंचायत आदि
फीरोजाबाद नगर निगम, गौरीगंज, खेकड़ा, गजरौला, भिनगा व खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद, रुधौली बाजार, बदलापुर, वलीदनगर, माहुल, गौराबादशाहपुर, सुमेरपुर, भानपुर, कुर्थीजाफरपुर, एका, महमूदपुर, बैरिया, लालगंज, चिरैयाकोट, बनकटी, परसपुर, मधुबन, बेलहरा, खिवाई व हर्रा नगर पंचायत, फैजाबाद व मथुरा नगर निगम, पकडिय़ा नौगंवा, सोनौली, ढकिया, बरियापुर, कांठ, गौराबाजार, पाकबड़ा, पनवाडी, जैतपुर, अगवानपुर, नसीराबाद, बाघनगर उर्फ बखिरा, बंथरा, मोहनलालगंज, निघासन, शाहजहांपुर, लोहता व रानीगंज नगर पंचायत आदि
जिन निकायों का बढ़ा दायरा
भरथना, जसवंतनगर, सिकंदराबाद, अशरफपुर किछौछा, शमशाबाद, झूंसी, भरवारी, मंझनपुर, हाथरस, मुबारकपुर, हमीरपुर, महोबा, मौदहा, संडीला व बांदा आदि
भरथना, जसवंतनगर, सिकंदराबाद, अशरफपुर किछौछा, शमशाबाद, झूंसी, भरवारी, मंझनपुर, हाथरस, मुबारकपुर, हमीरपुर, महोबा, मौदहा, संडीला व बांदा आदि
पिछले चुनाव में थे 630 निकाय
जिस रफ्तार से सपा सरकार द्वारा नए निकायों का गठन किया जा रहा है उससे उम्मीद यही है कि अबकी चुनाव में सूबे में नगरीय निकायों की संख्या बढ़कर 700 के करीब पहुंच जाएगी। गौरतलब है कि पिछली बार आयोग ने 630 निकायों का चुनाव कराया था। इनमें 13 नगर निगम, 194 नगर पालिका परिषद व 423 नगर पंचायतें थी जिनके कुल वार्डों की संख्या
जिस रफ्तार से सपा सरकार द्वारा नए निकायों का गठन किया जा रहा है उससे उम्मीद यही है कि अबकी चुनाव में सूबे में नगरीय निकायों की संख्या बढ़कर 700 के करीब पहुंच जाएगी। गौरतलब है कि पिछली बार आयोग ने 630 निकायों का चुनाव कराया था। इनमें 13 नगर निगम, 194 नगर पालिका परिषद व 423 नगर पंचायतें थी जिनके कुल वार्डों की संख्या