Saturday , November 23 2024

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी परमाणु हमले की चेतावनी

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया के बढ़ते मिसाईल परीक्षण कार्यक्रमों और उसकी बढ़ती परमाणु महत्वाकांक्षाओं को लेकर अमेरिका सचेत हो गया है. अमेरिका ने अपने एयरक्राफ्ट कैरियर कार्ल विनसन और कुछ जंगी जहाज प्रशांत महासागर में भेज दिए है. अमेरिका इस क्षेत्र में अपने करीबी सहयोगी दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त अभ्यास करेगा.

korea1इसके अलावा अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प ने भी कहा है कि  यदि चीन उत्तर कोरिया के न्यूक्लियर प्रोग्राम के खिलाफ कोई कड़ा कदम नहीं उठाता है तब अमेरिका अकेले ही कार्रवाई करने के तैयार है. अब इस मामले में उत्तर कोरिया का बड़ा बयान सामने आया है.

उत्तर कोरिया ने अमेरिका द्वारा उठाए जा रहे क़दमों का विरोध करते हुए कहा है कि अगर अमेरिका उकसावे की कोई कार्रवाई करेगा, तो हम उसे भीषण परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरायेंगे. हम युद्ध के लिए तैयार हैं. यही नहीं इस दौरान उत्तर कोरिया ने अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी भी दी है.