Thursday , December 19 2024

बलिया महिला ने कुए में लगाई छलांग, हुई मौत

brekin

सुनील वर्मा,बलिया । चितबड़ागांव थानाक्षेत्रके उसरौली गाँव की 36 वर्षीया विवाहिता अर्चना सिंह की कुएँ मे गिरने से मौत हो गयी । मायके वालों ने हत्या की आशंका व्यक्त किया ।

चितबड़ागांव के सरौली निवासी राजेन्द्र सिंह की पत्नी अर्चना की 16 वर्ष पूर्व शादी हुई थी।पति छत्तीसगढ़ मे नौकरी कर रहा था ।अर्चना कुछ दिनों से दिमागी तौर से  विक्षिप्त बताई जा रही है । रविवार की रात परिवार के अधिकांश सदस्य रिश्तेदारी के शादी समारोह मे शामिल होने गये हुए थे। अर्चना घर के पास स्थित कुएँ मे छलांग लगा दी डूबने से उसकी कुए में ही मौत हो गई ।काफी देर बाद घर मे मौजूद एक वृद्ध  महिला को जब अर्चना का पता नहीं लगा तो शोर मचाई ।पास पड़ोस के लोग जब ढूँढना शुरू किये तो कुएँ मे गिरी मिली।सूचना पर पहुॅचे अर्चना के मायके वालों ने परिवार वालों पर कुएँ मे डुबाकर मार डालने का आरोप लगाया है।पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्डम  हेतु भेज दिया है।