Thursday , January 16 2025

दर्दनाक :इलाहाबाद में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

इलाहाबाद । योगी सरकार के  लाख कोशिशो के बाद भी अपराधियों के हौसलों में कोई कमी नही आ रही है    संगमनगरी इलाहाबाद में आज एक परिवार की दो बेटियों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्यारों ने परिवार के चार सदस्यों को मौत की आगोश में सुला दिया। इलाहाबाद जिला नवाबगंज में पति -पत्नी के साथ ही दो बेटियों की हत्या से सहम गया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

इलाहाबाद के गंगापार इलाके में कल देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। नवाबगंज थाना क्षेत्र के जूड़ापुर गांव में किराना दुकानदार मक्खन लाल साहू (50) उसकी पत्नी मीरा देवी (44) और दो बेटियों वंदना (18 वर्ष) व निशा (16 वर्ष) के कत्ल से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्यारों ने दुष्कर्म के बाद युवतियों को मौत के घाट उतारा। मक्खनलाल ने घर पर ही किराना व चूनी चोकर की दुकान खोल रखी थी।

घटना से नाराज ग्रामीणों ने कई घंटे तक हंगामा किया। चार आरोपियों को पुलिस ने दबिश देने के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है। इस वारदात का कारण होली के दौरान हुए विवाद को बताया जा रहा है।