लखनऊ मेट्रो की चल रही निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते फिर हादसा हो गया। गुरुवार को हुए हादसे में स्कूटी सवार एक छात्र की मौत हो गई और एक छात्र घायल हो गया। हादसे का शिकार हुए छात्र कॉल्विन तालुकेदार में पढ़ने वाले है,जो स्कूल जा रहे थे ।
सुबह ही यह हादसा लखनऊ यूनिवर्सिटी के सामने हुआ। यहां मेट्रो का निर्माण का काम चल रहा है। स्कूटी से स्कूल जा रहे छात्रों पर मेट्रो का बाउंड्री पैनल गिर गया। इसमें संडीला के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अशहर सईद के 17 वर्षीय बेटे इस्माइल की मौत हो गई। वह कॉल्विन तालुकेदार में इंटर का छात्र था। घायल छात्र का नाम जईन खान बताया जा रहा है। दोनों छात्र स्कूटी से परिवर्तन चौराहे से आ रहे थे। लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने पहुंचने पर यह हादसा हो गया।
हादसा होते ही अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों और स्कूल जा रहे अन्य छात्रों उनकी मदद की और बाहर निकाला । परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई। दोनों छात्रों को तुरंत समीप के विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया, डाक्टरों ने इस्माइल को बचा नहीं सके । घायल छात्र को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।