मेक्सिको के पटाखा मार्केट में आग लगने से मंगलवार देर शाम जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई घायल हैं। घटना उपनगरीय इलाके टुल्टेपेक में हुई जहां ब्लास्ट के बाद धुआं मेक्सिको शहर के ऊपर भी देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने राहत कार्य जारी किया।
क्रिसमस और नए साल को देखते हुए मार्केट में भीड़ ज्यादा थी और लोगों में खरीददारी के लिए गहमागहमी थी। आग इतनी भयानक थी कि उसपर नियंत्रण के लिए लोगों को तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि आग से पूरा बाजार कुछ ही मिनट में खाक हो गया। आग से मार्केट के पास के मकान और वाहन भी जल कर खाक हो गए हैं। सिविल प्रोटेक्शन सर्विस के चीफ ने बताया कि घायलों में कईयों की हालत गंभीर है और अन्य घायलों को मलबे से निकालने का काम जारी है।