यूपी की राजधानी लखनऊ में पांच सितम्बर से मेट्रो दौड़ने लगेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। छह सितम्बर से शहर में आने वाले मेट्रो में सफर कर सकेंगे। अभी मेट्रो ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक केवल 8.5 किलोमीटर में चलेगी और मार्च 2018 में एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक करीब 23 किलोमीटर दौड़ेगी। पहले मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के आने की बात कही जा रही थी। लेकिन अब वह नहीं आएंगे। मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा।
एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कहा, मेट्रो का शुरू होना ऐतिहासिक पल है। यह सब जनता के सहयोग, सरकार के प्रयास व इंजीनियरों के कठिन मेहनत से संभव हुआ। देश में तीन साल के भीतर मेट्रो चलाने का रिकार्ड लखनऊ के नाम है। यह पूरे शहर के लिए गर्व की बात है।