Sunday , January 5 2025

एलडीए अधिकारी संघ खफा, धरने पर बैठेगा लोकनिर्माण टाइम्स

lda

एलएनटी

लखनऊ,एलडीए अधिकारी संघ जल्द ही शासन और एलडीए प्रबंधन के खिलाफ गोमतीनगर ऑफिस पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने जा रहा है। अधिकारी संघ के अध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि मांगों का ज्ञापन तैयार कर लिया गया है। ज्ञापन अधिकारी संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव आवास को बुधवार को देगा। समाधान न होने पर अगले दो दिनों में काम बंद कर धरना शुरू कर दिया जाएगा।

अधिकारी संघ का धरना शुरू होने पर आवंटियों की रजिस्ट्री से लेकर कॉस्टिंग, म्यूटेशन, वेरिफिकेशन से जुड़े सभी काम बंद हो जाएंगे। उनकी मांगें हैं कि प्रतिनियुक्ति पर आए दूसरे विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वापस भेजा जाए, अधिकारियों को एक समान काम दिया जाए, असमानता दूर हो। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण सेवा के जिन अधिकारियों को वाहन दिए जाएं, पीएफ अकाउंट अलग बनाया जाए। प्राधिकरण से हर महीने पेंशन का कंट्रीब्यूशन भेजा जाए।