Thursday , January 16 2025

राहुल के खिलाफ बयान देने वाले नेता को मायावती ने किया बसपा से बाहर

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय कोआॅर्डिनेटर जय प्रकाश सिंह को निष्कासित कर दिया है. मायावती ने कहा कि मुझे जानकारी मिली कि सोमवार को लखनऊ में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में जय प्रकाश सिंह ने पार्टी की विचारधारा के खिलाफ भाषण दिया और विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की.

मायावती ने साफ किया कि ये जयप्रकाश सिंह की व्यक्तिगत राय है. बसपा का इससे कोई लेना देना नहीं है. मायावती ने कहा कि इस कारण से जय प्रकाश सिंह को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाया जाता है.

लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के नेशनल कोआॅर्डिनेटर ​जयप्रकाश सिंह और वीर सिंह ने राहुल गांधी पर टिप्प्णी की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी विदेशी मूल की हैं, लिहाजा राहुल गांधी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. दोनों नेताओं का कहना था कि मौजूदा वक्त की मांग है कि मायावती देश की प्रधानमंत्री बनें.