लखनऊ। ज्येष्ठ के तीसरे बड़े मंगल पर एक बार फिर शहर की गलियां बजरंगबली के जयकारों से गुंज उठेंगी। मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन-पूजन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए है। पाण्डेयगंज के हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण के विशेष इंतजाम किया गए है
आज तालकटोरा बालाजी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताता लग रहा है। हाथ में फूल-फल और लड्डू लिए श्रद्धालू कतारों में लगे अपनी बारी का इंतजार करते हुए।
पंचमुखी हनुमान मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर व बालाजी मंदिर सहित कई मंदिरों के आस पास भंडारे की व्यवस्था की गयी है