Thursday , December 19 2024

शामे अवध खिल उठा खूबसूरत एंकर्स रेड कार्पेट की चकाचौध से

लखनऊ 4 जून । जब आसमा से सितारे जमी पे उतर आए तो उसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाने की तासिम बनी होटल इण्डिया अवध । शाम 4 बजे होटल में मेल और फीमेल एंकर आने लगे और पार्टी रत को 10 बजे तक चली।   होटल में जब सभी एंकर मनमोहक ड्रेस में  एक छत के नीचे रेड कार्पेट पार्टी में एकत्रित हुए तो शमा देखने लायक थी। फीमेल एंकर  डांस से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में ब्यूटी कॉन्टेस्ट का भी आयोजन हुआ। जिसको सभी ने सराहा।

इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बनी रही  मिनिषा माहेश्वरी मिस एक्ट्रेक्टिव का खिताब जीता। दूसरी तरफ मेल एंकर भी इन खूबसूरत परियो से कम नही दिख रहे थे। इस कार्यक्रम में विनर  हैंडसम  का ख़िताब मिला एंकर सागर और रजत को।ब्यूटी क्वीन का ख़िताब दिव्यांसी पांडे रही।सभी एंकरों को अच्छा काम करने की टिप्स दी गई और ख़िताब से नवाज गया इस एंकर सागर  ने बताया कि जब हमारी मौजूदगी लोगो की इवेंट यादगार बनती है,तो  हम सभी एंकर इस 3 जून की शाम यादगार बनेगा ही । आपके बताते चले कि आजकल शादी पार्टी,बर्थडे,कारपोरेट इवेंट और अन्य कार्यक्रम में एंकर का चलन बढ़ गया है। लोग छोटी बजट लगाकर  कार्यक्रम को चार चांद लगा सकते है। फोटोग्राफरो की कैमरे की चमक से कार्यक्रम में उत्साह बढ़ गया।