Thursday , December 19 2024

अमेरिकी ड्रोन को मार गिराए जाने के कारण ईरान व अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने के आसार ………..

अमेरिका और ईरान के बीच हफ्तों से चल रही तनातनी के बीच एक खबर ने आज पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया। ईरान के रिवाल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर ने दावा किया है उन्होंने एक अमेरिका ड्रोन को मार गिराया है। इसके ठीक पहले अमेरिका के अफसरों ने खुद समाचार एजेंसी एपी को बताया कि होर्मूज खाड़ी के पास अंतरराष्ट्रीय वायुसीमा के पास ईरानी मिसाइल ने एक अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया है। ये ख़बर सबसे पहले ईरान की न्यूज एजेंसी द्वारा सबके सामने आई, जिसमें कहा गया कि ईरान के रिवाल्यूशनरी गार्ड्स ने एक अमेरिकी ड्रोन जो कि उनकी सीमा में घुसने की कोशिश में था, उसे मार गिराया है। हालांकि शुरुआती ख़बरों में अमेरिकी ने हमलों की बात से पूरी तरह इनकार किया था।ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों पर हमले के जवाब में अमेरिका, ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर विचार कर रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने यहां कहा, ‘तेल टैंकरों पर हुए हमले का करारा जवाब देने के लिए कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। इसमें सैन्य कार्रवाई भी शामिल है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी इस बारे में सूचित किया गया है।’बता दें कि हाल में होर्मुज जलडमरूमध्य (स्ट्रेट) के करीब तेल टैंकरों पर हुए हमले के लिए अमेरिका ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया है।  ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद जरीफ का कहना है कि ईरान के खिलाफ अपने आर्थिक आतंकवाद की नीति पर पर्दा डालने के लिए अमेरिका यह आरोप लगा रहा है। 2015 में हुए ईरान परमाणु समझौते से खुद को अलग करने के बाद अमेरिका ने ईरान पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे।