Thursday , December 19 2024

तीन दिवसीय यात्रा पर अगले हफ्ते भारत आएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियों

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो तीन दिन के भारत दौरे पर अगले हफ्ते आएंगे। उनका यह दौरा 25-27 जून तक होगा। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस दौरे की जानकारी देते हुए कहा ‘चुनाव के बाद भारत-अमेरिका के बीच यह पहली उच्चस्तरीय बातचीत होगी। अपने दौरे पर वह विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत करेंगे और भारत सरकार के अन्य लोगों से मिलेंगे।  जानकारी अनुसार पोंपियो 24 से 30 जून तक हिंद-प्रशांत क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वह सबसे पहले नई दिल्ली पहुंचेंगे और फिर श्रीलंका जाएंगे।   इससे पहले पोंपियो ने यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के इंडिया आइडियाज समिट के दौरान इस दौरे की जानकारी दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह इस महीने के अंत में नई दिल्ली की यात्रा, पीएम मोदी और उनके नए विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने को लेकर बेहद उत्सुक हैं।  माइक पोम्पिओ, पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के मध्य सामरिक साझेदारी के एक महत्वाकांक्षी एजेंडे पर चर्चा करेंगे। माइक पोम्पिओ 24 से 30 जून तक हिंद-प्रशांत क्षेत्र के चार देशों- भारत, श्रीलंका, जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर होंगे | पोंपियो के भारत दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप की जापान के ओसाका में 28-29 जून को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात होगी।    वहीं माइक पोम्पिओ ने कहा था कि वह अपने दौरे की तैयारी के लिए भारतीय कारोबारियों के एक समूह के साथ बातचीत से करेंगे। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में राष्ट्रपति ट्रंप की अहम रणनीति के तहत वह भारत का दौरा करने आ रहे हैं।