Thursday , December 19 2024

औरैया में ट्रक की ऑटो से टक्कर में नौ शिक्षकों की मौत, कोहराम मचा

 औरैया _….  औरैया के सहायल थाना क्षेत्र अंतर्गत सौथरा अड़ा के निकट एक ऑटो में सवार होकर प्राथमिक स्कूलों के एक दर्जन शिक्षक स्कूलों की ओर जा रहे थे। सहायल थाना क्षेत्र के अंधे मोड़ के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। ट्रक की तेज टक्कर से नौ शिक्षकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। नौ मृतकों में अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक हैं, जो अपने विद्यालय जाने के लिए दिबियापुर से सवार हुए थे। ऑटो में शिक्षक सवार थे, जो पास के स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रहे थे।   इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है