बिना नाम लिए नरेंद्र मोदी ने किया राहुल गांधी पर तीखा तंज, उड़ाया मजाक
December 22, 20166 Views
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान वह संस्कृति महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि कला का सम्मान होते रहना चाहिए। कला इंसान को रोबोट बनने से बचाती है। नरेंद्र मोदी ने कहा
राहुल गांधी का नाम लिए बगैर नरेंद्र मोदी ने कहा, वे आजकल भाषण सीख रहे हैं।
वह बोलना शुरू किए तो भूकंप की संभावना खत्म हो गई।
एक युवा नेता हैं। अभी भाषण सीख रहे हैं। जबसे उन्होंने भाषण सीखा है, मेरी खुशी का कोई पार नहीं है।
2009 तक पता ही चलता था कि इस पैकेट के अंदर क्या है। अब पता चल रहा है।
अब पता चल रहा है कि कालाधन ही नहीं कुछ लोगों के पास काला मन भी है।