Thursday , December 19 2024

राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार के नाम पर चर्चा, शिवसेना बोली- विचार होना चाहिए

Image result for sharad pawar

साल 2022 में होने वाले राष्ट्रपति पद के लिए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के नाम की चर्चा तेज है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि 2022 के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों को राकांपा प्रमुख शरद पवार के नाम पर विचार करना चाहिए।

राउत ने यह भी दावा किया कि 2022 तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला करने के लिए हमारी तरफ पर्याप्त संख्या होगी। पवार ने हाल ही में महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

राउत ने कहा कि शरद पवार देश के वरिष्ठ नेता हैं। मुझे लगता है कि 2022 में होने वाले राष्ट्रपति पद के लिए सभी राजनीतिक दलों को उनके नाम पर विचार करना चाहिए।