Thursday , December 19 2024

हमीरपुर में अपहरण कर प्रेमी जोड़े को लगाया करंट, फिर मरा समझकर फेंका

Image result for up police images"

 

मीरपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) में एक प्रेमी जोड़े को कथित रूप से अपहृत करने और करंट लगाने के बाद उन्हें मरा समझकर फेंकने का मामला सामने आया है. घटना यहां के चिकासी थाना क्षेत्र के अतरा बरौली खरका गांव की है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्लोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि उन्हें घटना की शिकायत मिली है. उन्होंने बताया कि दीपक (23) महोबा जिले के एक गांव में अपनी बुआ के घर में रहता है. गांव की रहने 20 वर्षीय युवती से पिछले तीन साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. दूसरी जगह शादी तय होने के बाद युवती 29 जनवरी को अपने प्रेमी दीपक के पास आ गई थी. युवती के परिवारवालों को इसका पता चला तो वो दीपक के घर आ धमके और 30 जनवरी की रात दोनों को अपहृत कर महोबा ले गए

एसपी ने बताया- युवक-युवती के पैरों में करंट के जख्म
एसपी के मुताबिक मझलवारा और सूपा गांव के बीच एक ट्यूबवेल में प्रेमी जोड़े को करंट लगा दिया गया. आरोपी दोनों के बेहोश होने पर उन्हें मरा समझकर वहीं फेंककर भाग गए. एसपी श्लोक कुमार ने कहा कि युवक और युवती के पैरों में करंट लगने के जख्म हैं, दोनों को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.